दिल्ली के इस किले में बहती है जन्नत की नदी


2024/08/09 09:39:44 IST

एतेहासिक धरोहर

    देश की राजधानी दिल्ली में कई एतेहासिक धरोहरें हैं जो सालों पहले बनाई गई थी.

Credit: Social Media

दिल्ली का किला

    आज हम आपको दिल्ली के ऐसे किले के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें जन्नत की नदी बहती है.

Credit: Social Media

लाल किला

    जिस किले की हम बात कर रहें हैं उसका नाम लाल किला है जिसे शाहजहां ने बनवाया था.

जलधारा

    शाहजहां द्वारा बनवाया गए लाल किला के अंदर एक अद्वितीय और आकर्षक जलधारा बहा करती थी

Credit: Social Media

जन्नत नदी का नाम

    इस नदी को ‘नहर-ए-बिहिश्त’ या ‘जन्नत की नदी’ के नाम से जाना जाता था.

Credit: Social Media

यमुना नदी

    यह जलधारा यमुना नदी से किले के अंदर तक लाई गई थी इसे इस प्रकार डिजाइन किया गया था कि यह किले के विभिन्न महलों और बागों से होकर बहती थी.

Credit: Social Media

शाहजहाँ

    शाहजहाँ ने इस नदी का नाम जन्नत की नदी रखा था क्योंकि इस जलधारा का बहाव और इसके किनारे की हरियाली, जन्नत जैसा अहसास कराती थी.

Credit: Social Media

View More Web Stories