32 साल तक साथ रहने के बाद गौतम सिंघानिया और उनकी पत्नि नवाज मोदी ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला लिया है.
सोशल मीडिया के जरिए किया ऐलान
गौतम सिंघानिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने तलाक का ऐलान किया जिसमें उन्होंने लिखा - शादी के 32 साल बाद हमने अलग होने का फैसला लिया है, हम दोनों अपनी मर्जी से अलग हो रहे हैं
पहले जैसी नहीं दिवाली
गौतम सिंघानिया ने आगे लिखा - हमारे लिए इस साल की दिवाली पहले जैसी नहीं है एक कपल और माता - पिता के रूप में ग्रो होकर हमने अलग होने का फैसला किया है
शादी
58 वर्षीय गौतम सिंघानिया ने साल 1999 में भारत के सॉलिसिटर नादर की बेटी नवाज मोदी से शादी की थी
रिलेशनशिप
शादी से पहले दोनों 8 साल तक रिलेशनशिप में रहे थे, गौतम की पत्नि नवाज पारसी हैं
दोनों बेटियों का जिक्र
वह कहते हैं कि भले ही हम दोनों अलग हो रहे हैं लेकिन अपनी बेटियों निहारिका और निसा सिंघानिया की देखभाल बड़े ही प्यार से करेंगें