आज यानी 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर का उद्घाटन और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है.
जीवन में प्रकाश
राम आपके जीवन में प्रकाश लाएं,
राम आपके जीवन को सुंदर बनाएं.
अज्ञानता का अंधकार दूर कर,
भगवान राम आपके जीवन में ज्ञान का प्रकाश लाएं.
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर आप सभी को हार्दिक बधाई.
पहचान
जीवन में जो थी मुश्किलें अब वो भी आसान हो गईं हर सुख पा लिया मैंने, जब से मेरी राम नाम से पहचान हो गई, जय श्री राम.
गुलशन
सजा दो घर को गुलशन सा अवध में भी राम आ रहे हैं. अयोध्या राम मंदिर की शुभकामाएं.
प्राण प्रतिष्ठा
ये दिल, ये मन, सब राम के हवाले
ये घर, ये जीवन, सब राम जी ही संभाले.
राम मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा की हार्दिक शुभकामनाएं.
शांति
श्रीराम के मंदिर में बसी है शांति, शक्ति भरी है वहाँ की कहानी, मदिंर की ऊंचाइयों से छू गया आसमान, भक्ति भरा है हर दिल अयोध्या में रामलला के आगमन की हार्दिक शुभकामनाएं.
अयोध्या में रामलला
नाम जिनका राम है, अयोध्या जिनका धाम है ऐसे रघुनंदन के चरणों में मेरा प्रणाम है, अयोध्या में रामलला के आगमन की हार्दिक शुभकामनाएं