Guru Govind Singh jayanti: गुरु गोविंद सिंह के ये अनमोल वचन जो लोगों को देंगे प्रेरणा


2024/01/17 07:42:30 IST

धरम दी किरत करनी

    अपनी जीविका ईमानदारी पूर्वक काम करते हुए चलाएं.

जगत-जूठ तंबाकू बिखिया दी तियाग करना

    इस वचन का मतलब है हमेशा नशे और तंबाकू के सेवन से दूर रहें.

बचन करकै पालना

    इस वचन का अर्थ है अगर आपने किसी को कोई वचन दिया है तो हर कीमत पर उस वचन को निभाना चाहिए, कमिटमेंट नहीं तोड़ना चाहिए.

कम करन विच दरीदार नहीं करना

    इसका मतलब होता है कि व्यक्ति को अपने काम में खूब मेहनत करनी चाहिए. काम को लेकर कोताही कभी भी नहीं बरतनी चाहिए.

गुरुबानी कंट करनी

    गुरु गोविंद सिंह के इस वजन का अर्थ है कि गुरुबानी को कंठस्थ कर लें.

दसवंड देना

    गुरु गोविंद सिंह के वचन का मतलब है कि हर व्यक्ति को अपनी कमाई का दसवां हिस्सा दान में दे देना चाहिए.

किसी दि निंदा, अतै इर्खा नै करना

    गुरु गोविंद सिंह के इस वजन का अर्थ है कि व्यक्ति को कभी भी किसी दूसरे की चुगली या निंदा नहीं करना चाहिए. किसी से भी ईर्ष्या करने के बजाए परिश्रम करना ज्यादा फायदेमंद होता है.

View More Web Stories