क्या आपने देखा है भगत सिंह का पाकिस्तान वाला घर देखिए


2024/03/23 08:13:46 IST

भारत के वीर सपूत

    आज ही के दिन भारत के वीर सपूत भगत सिंह और सुखदेव और राजगुरु हंसते-हंसते फांसी पर चढ़ गए थे.

Credit: Social Media

शहीद दिवस

    इसलिए हर साल उनकी याद में 23 मार्च को भारत में शहीद दिवस मनाया जाता है.

Credit: Social Media

यादें

    इस बीच आज हम आपको शहीद भगत सिंह के पाकिस्तान वाला घर के बारे में बताने जा रहे हैं जहां उनकी यादें आज भी संजोयी है.

Credit: Social Media

भगत सिंह का पुश्तैनी घर

    भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में आज भी भगत सिंह का पुश्तैनी घर मौजूद है.

Credit: Social Media

भगत सिंह की पुरानी हवेली

    पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के खटतड़कला गांव में भगत सिंह की पुरानी हवेली मौजूद है यहीं पर भगत सिंह का पूरा बचपन बीता है.

Credit: Social Media

हवेली का देखरेख

    भगत सिंह के इस हवेली का देखरेख पाकिस्तान के पुरातत्व एवं संस्कृति विभाग करती है जिसे एक म्यूजियम की तरह बनाया गया है.

Credit: Social Media

पुराने जमाने की चीजें

    इस मकान के अंदर पुराने जमाने में इस्तेमाल किए जाने वाले कई चीजें मौजूद है जैसे गेहूं पिसने वाली चक्की, चारपाई, पलंग और लकड़ी की अलमारी.

Credit: Social Media

View More Web Stories