कैसे दी जाती थी काला पानी की सजा, कैदी मांगते थे मौत की दुआ

कैसे दी जाती थी काला पानी की सजा, कैदी मांगते थे मौत की दुआ


JBT Desk
2024/03/17 22:29:54 IST
सेल्यूलर जेल

सेल्यूलर जेल

    भारत में एक वक्त ऐसा भी था, जब अंडमान निकोबार में स्थित सेल्यूलर जेल चर्चा में रहती थी.

JBT
Credit: google
कब बनी जेल

कब बनी जेल

    सेल्यूलर जेस की नींव 1897 ईस्वी में रखी गई थी और ये 1906 में बनकर तैयार हुई.

JBT
Credit: google
काला पानी की सजा

काला पानी की सजा

    इस जेल मं कैदियों को काला पानी की सजा दी जाती थी. जेल का नाम सुनते ही कैदियों की रुह कांप जाती थी.

JBT
Credit: google
क्यों कहते थे काला पानी की सजा

क्यों कहते थे काला पानी की सजा

    सेल्युलर जेल के चारों ओर सिर्फ पानी ही पानी थी. यहां पर कमरे की जगह कोठरियां बनाई गई थीं. जो 15x8 फीट चौड़ी और 3 मीटर ऊंची थी.

JBT
Credit: google
बीमार रहते थे कैदी

बीमार रहते थे कैदी

    जेल में कैदी कई बीमारियों से ग्रसित थे. बीमारियों में असीमित खुजली और दाद जैसे एक चर्मरोग आम बात थी. उनका कोई इलाज नहीं होता था.

JBT
Credit: google
कैदियों दी जाती थी ये सजा

कैदियों दी जाती थी ये सजा

    इस जेल में कैदियों को बेड़ियों से बाधा जाता था. कोल्हू से तेल पिरवाया जाता था, हर कैदी को 30 पाउंड तेल निकालना होता था. अगर कैदी काम नहीं करते थे तो उन्हें मारा जाता था.

JBT
Credit: google
कैदी मांगते थे मौत की दुआ

कैदी मांगते थे मौत की दुआ

    जेल में सजा मौत से बदतर मानी जाती थी. कैदियों को जिंदा रहते इतने कष्ट सहने पड़ते थे. जो मौत से भी ज्यादा दर्दनाक थे.

JBT
Credit: google

View More Web Stories

Read More