नई संसद में लगने वाले ऐतिहासिक प्रतीक सेंगोल के बारे में आप कितना जानते हैं
यह सेंगोल क्यों है इतना खास
ये वही प्रतीक है जिसे सन् 1947 में सत्ता हस्तांतरण के समय अंग्रेज सरकार ने नेहरू को दिया था. इसे भारत की स्वतंत्रता का प्रतीक भी माना जाता है.
Credit: Googleकब हुई इसकी उत्पत्ति
इसकी उत्पत्ति चोल वंश से मानी जाती है जो की दुनिया के सबसे अधिक चलने वाले राजवंशों में एक है.
Credit: Googleकैसी है इसकी बनावट
सेंगोल 5 फीट लंबी स्वर्ण और चांदी से निर्मित छड़ी है जिसके ऊपरी हिस्से में शिव के वाहन नन्दी विराजमान हैं जो की न्याय के प्रतीक माने जाते हैं.
Credit: Googleइसे लगाने की जरूरत क्यों पड़ी
आज़ादी के बाद लोग इस सत्ता हस्तांतरण के प्रतीक को धीरे-धीरे भूल रहे थे इसलिए सरकार ने स्वतंत्रता के 75 वर्ष बाद इसे नई संसद में लगवाने का निरणय लिया है.
Credit: Googleकिसने बनाया था इसे
इस ऐतिहासिक प्रतीक को बनाने में वुम्मीदी एथिराजुलु ने प्रमुख भूमिका निभाई थी. इस प्रतीक को नई संसद में लगाए जाने को लेकर उनके पुत्र उधय वुम्मीदी ने खुशी जाहिर की है.
Credit: Googleनई संसद में लगने वाले ऐतिहासिक प्रतीक सेंगोल के बारे में आप कितना जानते हैं
प्राचीन काल में शासक के पास एक राजदंड हुआ करता था जिसे शासक के हाथ में देश की सत्ता होने का प्रतीक माना जाता था. इसे ही सेंगोल कहते हैं
Credit: Google View More Web Stories