सर्वर डाउन से Microsoft को कितना हुआ नुकसान


2024/07/20 14:03:19 IST

माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में आई गड़बड़ी

    माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में आई गड़बड़ी को 24 घंटे से ज्यादा का समय हो गया है.

Credit: google

Microsoft Outage

    इस गड़बड़ी के कारण दुनियाभर में अरबों में रुपये का नुकसान हुआ है.

Credit: google

50 अरब रुपये का नुकसान

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अकेले माइक्रोसॉफ्ट को ही करीब 50 अरब रुपये का नुकसान हो गया है.

Credit: google

माइक्रोसॉफ्ट सर्वर में गड़बड़ी

    रिपोर्ट के मुताबिक माइक्रोसॉफ्ट को सर्वर में गड़बड़ी के बाद कुछ ही घंटों में 18 बिलियन डॉलर (करीब 15 खरब रुपये) का नुकसान झेलना पड़ा.

Credit: google

सटीक आंकड़ा

    हालांकि सटीक आंकड़ा अभी तक सामने नहीं आ पाया है. इस समस्या के दूर होने पर ही नुकसान की तस्वीर कुछ साफ हो सकेगी.

Credit: google

5 हजार उड़ानें रद्द

    शुक्रवार को आई इस गड़बड़ी के कारण दुनियाभर के एयरपोर्ट पर उड़ानें थम सी गई थीं. करीब 5 हजार उड़ानें रद्द हुईं

Credit: google

भारत में 300 से ज्यादा उड़ानें कैंसिल

    भारत में 300 से ज्यादा उड़ानें कैंसिल हुईं. इसमें अकेले इंडिगो की ही 250 से ज्यादा उड़ानें शामिल थीं

Credit: google

View More Web Stories