लैंडस्लाइड से पहले कितना खुशहाल था वायनाड, ISRO ने जारी की पहले और अब की तस्वीरें
सैटेलाइट तस्वीरों को ISRO ने किया जारी
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने केरल के वायनाड में हुए भूस्खलन हादसे की तस्वीरें जारी की हैं.
Credit: googleभूस्खलन से पहले वायनाड सुंदर और हरा भरा
इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि भूस्खलन से पहले वायनाड सुंदर और हरा भरा दिख रहा है. पेड़-पौधे भी देखे जा सकते हैं. रिहायसी इलाके भी हैं.
Credit: googleघर भी मलबे में तब्दील
हालांकि, हादसे के बाद बड़े हिस्से में केवल मलबा नजर आ रहा है. पेड़-पौधे गायब हो चुके हैं और घर भी मलबे में तब्दील हो चुके हैं.
Credit: googleवायनाड में कैसे हुई तबाही
केरल के वायनाड में भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन से बड़ी तबाही आई है. राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज के अनुसार इस हादसे में 308 लोगों की मौत हो चुकी है.
Credit: googleलैंडस्लाइड से पहले खुशहाल वायनाड
वहीं, 200 से ज्यादा लोग अभी भी लापता हैं. ऐसे में मरने वालों की संख्या और भी बढ़ सकती है. भूस्खलन की घटनाएं आमतौर पर उत्तर भारतीय राज्यों में ज्यादा होती हैं.
Credit: googleलैंडस्लाइड की सेटेलाइट तस्वीरें
वायनाड लैंडस्लाइड की सेटेलाइट तस्वीरों से व्यापक नुकसान का पता चलता है. इसरो के हैदराबाद में मौजूद नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर (एनआरएससी) वायनाड के भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र की उपग्रहों द्वारा ली गई हाई-रिज़ॉल्यूशन तस्वीरें जारी की हैं.
Credit: google View More Web Stories