Election में VVPAT की पर्ची का महत्व


2023/12/03 07:13:48 IST

VVPAT

    आज मध्य प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आने वाला है. सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो जाएगी.

VVPAT

    सुप्रीम कोर्ट के अनुसार ईवीएम के लिए वीवीपैट पर्चियों की गिनती होना जरूरी है. वीवी पैट को ईवीएम की काउंटिंग में अंतर होता है तो फिर से मतगणना की जाती है.

VVPAT

    ईवीएम और वीवी पैट के आंकड़े मिलने की स्थिति में वीवीपैट पर्ची की गिनती मान्य होगी.

VVPAT

    वोटिंग के समय ईवीएम के बगल में वीवीपैट मशीन रखी होती है. जब वोट डालते हैं तो इस मशीन से एक पेपर निकलता है.

VVPAT

    इस पेपर पर उस उम्मीदवार का नाम और चुनाव चिन्ह बना होता है, जिसे वोट दिया गया हो.

VVPAT

    ये पर्ची 7 सेकंड के लिए नजर आती है और फिर मशीन के ड्राप बॉक्स में गिर जाती है.

VVPAT

    वीवीपैट मशीन को सिर्फ पोलिंग अधिकारी ही खोल सकता है. सुप्रीम कोर्ट ने वीवीपैट की गिनती को अनिवार्य कर दिया है.

View More Web Stories