भारत में संगमरमर ही बनीं काले पत्थरों से भी बना है एक ताजमहल


2024/03/07 09:34:20 IST

ताजमहल

    भारत में प्यार की निशानी कहे जानी वाला संगमरमर से बनी एक खूबसूरत इमारत ताजमहल स्थित है. यह आगरा में यमुना नदी के किनारे बना हुआ है.

Credit: google

ताजमहल का दीदार

    देश-विदेश से पर्यटक ताजमहल का दीदार करने आगरा आते हैं. इसका निर्माण मुगल बादशाह शाहजहां अपनी बेगम मुमताज की याद में करवाया था. इसके अलावा देश में एक काला ताजमहल भी स्थित है.

Credit: google

काला ताजमहल

    यह मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में स्थित है. कहते हैं काले ताजमहल को देखकर ही आगरा का ताजमहल बनाया गया था.

Credit: google

उतावली नदी के पास है इमारत

    काला ताजमहल बुरहानपुर में उतावली नदी के किनारे पर बना हुआ है. यह आगरा के ताजमहल से थोड़ा छोटा है.

Credit: google

किसका है मकबरा

    काला ताजमहल शाहनवाज खान का मकबरा है, जो अब्दुल रहीम खानखाना के बड़े बेटे थे. शाहनवाज का सिर्फ 44 साल की उम्र में इंतकाल हो गया था.

Credit: google

शाहनवाज खान की मृत्यु

    शाहनवाज खान की मृत्यु के बाद उन्हें उतावली नदी के किनारे दफनाया गया था. फिर उनकी पत्नी के इंतकाल के बाद उन्हें भी शाहनवाज के बगल में दफनाया गया था.

Credit: google

किसने बनाया काला ताजमहल

    दोनों की मृत्यु के बाद मुगल बादशाह जहांगीर ने 1622 से 1623 के बीच काले पत्थर से बने ताजमहल का निर्माण करवाया था. यह हू-ब-हू आगरा के ताजमहल की तरह ही दिखता है.

Credit: google

View More Web Stories