भारत के इस शहर में भगवान की जगह कुत्ते को पूजा जाता


2024/02/22 15:06:34 IST

मंदिर

    आपने देवी-देवताओं के मंदिर तो खूब देखे होंगे. जहां लोग अपने-अपने देवताओं को पूजते हैं

Credit: Google

देवी-देवता

    लेकिन क्या आपने ऐसा मंदिर देखा है, जहां देवी-देवताओं की नहीं बल्कि कुत्ते की पूजा होती है.

Credit: freepik

आस्था का प्रतीक

    यह कुत्ते का मंदिर लोगों के लिए एक आस्था का प्रतीक है.

Credit: Google

गहरी आस्था

    इस मंदिर से लोगों की गहरी आस्था जुड़ी हुई है. यहां हजारों लोग आते हैं और किसी धार्मिक स्थल के जैसे ही शीश नवाते हैं.

Credit: freepik

100 साल

    सिकंदराबाद में 100 सालों से ज्यादा पुराना एक ऐसा मंदिर है, जहां कुत्ते की कब्र की पूजा होती है.

Credit: freepik

मनोकामना

    ऐसी मान्यता है कि यहां भक्तों द्वारा मांगी गई हर मनोकामना पूर्ण होती है.

Credit: freepik

प्रसाद

    यहां रोजाना हजारों लोग दर्शन के लिए आते हैं. दूरदराज से लोग यहां आकर प्रसाद चढ़ाते हैं. यहां आने से सभी की मनोकामना पूर्ण होती है.

Credit: freepik

View More Web Stories