इस देश में जमीन के अंदर बसा है शहर, मिलती है हर तरह की सुविधा
जमीन के अंदर बसा शहर
दुनिया में एक ऐसा देश है जहां एक ऐसा शहर है जो जमीन के अंदर बसा हुआ है.
ऑस्ट्रेलिया
दरअसल हम बात कर रहें हैं ऑस्ट्रेलिया का जहां एक अंडरग्राउंड शहर है.
कूबर पेडी
जमीन के अंदर बसा इस शहर का नाम कूबर पेडी है जहां 15 सौ से ज्यादा घर है.
कूबर पेडी शहर की खोज
कूबर पेडी शहर की खोज साल 1915 में हुई थी जब कुछ लोग सोने की खोज में यहां खुदाई कर रहे थे.
इंसानों के रहने लायक
हालांकि तब यह जगह इंसानों के रहने लायक नहीं था लिहाजे वे सभी लोग यहां से चले गए.
सुविधाएं से लैस
लेकिन, अब इस शहर में वे सारी सुविधाएं मौजूद है जो आधुनिक जीवन के लिए इंसान को जरूरी होती है.
कूबर पेडी
बता दें कि, कूबर पेडी को ओपल की राजधानी माना जाता है क्योंकि यही से 70 प्रतिशत ओपल निकलती है.
View More Web Stories