
किस वर्ष बना तिरंगा, किसने किया डिजाइन, पहली बार कब फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज

वर्ष 1921
तिरंगे को बनाने की शुरूआत वर्ष 1921 में की गई थी.

पिंगली वेंकैया
इसे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पिंगली वेंकैया ने पहली बार डिजाइन किया था.

बदलाव
जिसके बाद लगातार झंडे में बदलाव होते गए.

राष्ट्रीय ध्वज
कई बार बदलने के बाद आखिर में तीन रंग का हमारा राष्ट्रीय ध्वज तैयार हुआ.

पिंगली वेंकैया
इसे आकार देने के लिए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पिंगली वेंकैया ने अधिक मेहमत की थी.

पारसी बैगान
7 अगस्त, 1906 में कोलकता के पारसी बैगान स्क्वायर में देश के लिए पहला झंडा फहराया गया था.

झंडा
जिस झंडे का आकार दिखने में बेहद अलग था.

तिरंगा
झंडे की पट्टी केसरिया नहीं थी, बल्कि हरे रंग की थी. साथ ही दूसरी पट्टी का रंग पीला था और आखिर में लाल रंग डाला गया था.

View More Web Stories
Read More