इंसान जन्म से लेकर अंत तक कई तरह की चीजों को सीखता है. उनमें से एक शिक्षा, शारिरिक शिक्षा, मानसिक शिक्षा, किताबी शिक्षा, खेल की शिक्षा या कलात्मक शिक्षा, इन सभी शिक्षाओं का जीवन में होना काफी महत्वपूर्ण है.

Internatinal Literacy Day: हर इंसान के लिए शिक्षा क्यों हैं जरूरी जानें इसके कई फायदे


Shweta Bharti
2023/09/08 12:09:50 IST
शिक्षा की अहमियत

शिक्षा की अहमियत

    जीवन में सफलता पाने के लिए शिक्षा का होना काफी अहम होता है. शिक्षा प्राप्त करने के बाद हर इंसान अपना कैरियर बना सकता है.

JBT
जीवन को उज्जवल बनाती हैं

जीवन को उज्जवल बनाती हैं

    शिक्षा हम सभी लोगों के जीवन को उज्जवल बनाने में अहम भूमिका निभाती है. शिक्षा का उच्च स्तर लोगों को सामाजिक और पारिवारिक आदर और एक अलग पहचान बनाने में मददगार है.

JBT
सफलता की सीढ़िया

सफलता की सीढ़िया

    जीवन में शिक्षा हमें सफलता की सीढ़िया पर चढ़ाती है साथ ही जीवन में उन्नति प्राप्त कराती हैं. हमें शिक्षा के जरिए ज्ञान की प्राप्ति होती है.

JBT
 मेहनत

मेहनत

    जो लोग शिक्षित हैं उन्हें आराम का काम करने को मिलता है वही जो लोग अशिक्षित हैं उन्हें जीवन भर काफी मेहनत करने पड़ती है. भारत में आज तक रोजगार की कमी हैं.

JBT
 ज्ञान

ज्ञान

    पढ़-लिखने के बाद हमें ज्ञान की प्राप्ति होती है जिससे हम अपने जीवन में कई तरह की चीजों को सीखते हैं. शिक्षा से हमारा ज्ञान बढ़ता है.

JBT
 लाइफ पार्टनर

लाइफ पार्टनर

    आज के समय में लड़का हो या लड़की सभी के मन में इच्छा होती है कि उनका लाइफ पार्टनर शिक्षित होना चाहिए. यह तभी मुमकिन है जब आप ऱिक्षा ग्रहण करेंगे.

JBT
धनवान

धनवान

    जब भी आप शिक्षा ग्रहण करते हैं तो उससे आप धनवान नहीं बनते बल्कि ज्ञान आपके पास आता है. आपके पास डिग्री होगी, रोजगार होगा, पैसे होंगे, शिक्षा हमारे जीवन में सुख-संपति की कमी नहीं होने देती है.

JBT
जीवन में सम्मान

जीवन में सम्मान

    शिक्षा प्राप्त करने के बाद शिक्षित व्यक्ति के जीवन में सम्मान की कमी नहीं होती है. जो व्यक्ति शिक्षा प्राप्त करते हैं उनके पास ज्ञान की कमी नहीं होती है.

JBT

View More Web Stories

Read More