Jaipur Kachoriwala

जयपुर का करोड़पति कचौड़ी वाला, स्मार्ट तरीके से करता था टैक्स की चोरी


Manoj Aarya
2023/10/19 20:22:36 IST
छापेमारी

छापेमारी

    आयकर विभाग ने जयपुर के जोधपुर में रावत मिष्ठान ग्रुप पर छापेमारी की है.

JBT
खुलासा

खुलासा

    सूत्रों के मुताबिक ग्रुप के सॉफ्टवेयर से करोड़ों की टैक्स चोरी का खुलासा हुआ है.

JBT
टर्नओवर

टर्नओवर

    ग्रुप के मिले रिकॉर्ड के मुताबिक उनका 18 से 20 करोड़ का सालाना टर्नओवर है. वहीं आयकर की जांच में 50 करोड़ रुपये से ज्यादा टर्नओवर निकला है.

JBT
नुकसान

नुकसान

    कंपनी के डाटा में रिटर्न में हर साल कारोबार में नुकसान दिखाया गया है. वहीं IT सॉफ्टवेयर स्पेशलिस्ट से पूरा रिकॉर्ड रिकवर करवाया जा रहा है.

JBT
जांच

जांच

    ग्रुप संचालकों ने बड़े पैमाने पर जीएसटी चोरी भी की गई है. फिलहाल आयकर विभाग की टीमें जांच कर रही हैं.

JBT
खामियां

खामियां

    आयकर विभाग को ग्रुप के सेल और फायदे के रिकार्ड में कई खामियां मिली है.

JBT
स्टोर

स्टोर

    इस ग्रुप का जयपुर एयरपोर्ट सहित शहर में कई स्टोर हैं.

JBT

View More Web Stories

Read More