Janmashtami Upay: जन्माष्टमी पर ऐसे करें श्रीकृष्ण को प्रसन्न, हर अधूरी इच्छा होगी पूरी


2023/09/06 08:47:42 IST

मंदिर

    यदि आप चाहते हैं कि जीवन में कभी किसी भी चीज की कमी न हो तो इस के लिए आपको मंदिर जाना होगा साथ ही वहां जाकर पीले वस्त्र दान करें.

लाल कपड़े

    आपके पास धन तो आता है लेकिन वह रूकता नहीं है तो आज 12 बजे एकांत में लाल कपड़े पहनकर बैंठे.

चावल की खीर

    समाज में शोहरत पाना चाहते है तो आज भगवान श्रीकृष्ण को साबुतदाने अथवा चावल की खीर बनाकर भोग लगाएं.

माता लक्ष्मी

    जीवनभर माता लक्ष्मी की कृपा अपने ऊपर चाहते हैं तो मंदिर जाकर केले के दो पेड़ लगाएं साथ ही भूखे लोगों को खाना खिलाना न भूलें.

लड्डू गोपाल का अभिषेक

    आपके मन में ऐसी कोई इच्छा है जो पूरी नहीं हो पा रही हैं तो आज जन्माष्टमी के दिन शंख में जल भरकर लड्डू गोपाल का अभिषेक करें.

भगवान की पूजा

    परिवार में सुख-शांति चाहते हैं तो आज रात को श्रीकृष्ण जन्म के समय विधि-पूर्वक भगवान की पूजा-अर्चना करें.

शत्रु

    किसी अपने शत्रु से परेशान हैं और उससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो आज रात ठीक 12 बजे साबुत उड़द की काली दाल और चावल के दाने मिलाकर घर के बाहर गड्ढें में दबा दें.

श्रीकृष्ण

    यदि आपके रिश्ते में रोजाना लड़ाई-झगड़े होते रहते हैं तो आज पूजा करते समय भगवान श्रीकृष्ण को शहद और इलाइची का भोग लगाएं.

View More Web Stories