हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन का वैलेंटाइन वीक से है खास नाता!

हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन का वैलेंटाइन वीक से है खास नाता!


Shabnaz Khanam
2024/01/31 10:08:27 IST
वैलेंटाइन वीक

वैलेंटाइन वीक

    वैलेंटाइन वीक का सीएम हेमंत सोरेन के जीवन में खासा महत्व है.

JBT
Credit: Social Media
 7 फरवरी को शादी

7 फरवरी को शादी

    दरअसल, वैलेंटाइन वीक के पहले दिन 7 फरवरी को ही हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन शादी के बंधन में बंधे.

JBT
Credit: Social Media
अरेंज्ड मैरिज

अरेंज्ड मैरिज

    झारखंड के सबसे बड़े राजनीतिक परिवार में जन्मे हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन की अरेंज्ड मैरिज हुई थी.

JBT
Credit: Social Media
2006 में शादी

2006 में शादी

    ओडिशा के क्योंझर जिले की रहने वाली कल्पना सोरेन से हेमंत सोरेन की शादी 7 फरवरी 2006 में हुई थी.

JBT
Credit: Social Media
कल्पना सोरेन का परिवार

कल्पना सोरेन का परिवार

    कल्पना सोरेन का परिवार अभी भी क्योंझर जिले के बारीपदा में ही रहता है। 17 साल पहले हुई शादी के वक्त शिबू सोरेन केंद्र में कोयला मंत्री थे.

JBT
Credit: Social Media
 पैतृक गांव नेमरा से सभी बाराती बारीपदा पहुंचे

पैतृक गांव नेमरा से सभी बाराती बारीपदा पहुंचे

    हेमंत सोरेन के पैतृक गांव नेमरा से सभी बाराती बारीपदा पहुंचे, सैकड़ों छोटे-बड़े वाहनों से बाराती झारखंड समेत विभिन्न हिस्सों से शादी में पहुंचे थे.

JBT
Credit: Social Media
शादी के भव्य इंतजाम

शादी के भव्य इंतजाम

    जहां बारातियों के स्वागत के लिए बड़े ही भव्य इंतजाम किए गए थे. शादी में शामिल लोग बताते है कि जनजातीय परंपरा के हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन की शादी हुई.

JBT
Credit: Social Media
आतीशबाजी के लिए बुलाई एक टीम

आतीशबाजी के लिए बुलाई एक टीम

    आतीशबाजी के लिए एक बड़ी टीम को पश्चिम बंगाल से बुलाया गया था. इतनी जबरदस्त आतीशबाजी हुई, जो यादगार बन गई.

JBT
Credit: Social Media

View More Web Stories

Read More