वो पांच युद्ध जिसमें भारत ने पाकिस्तान को चटाई धूल!


2023/12/16 08:54:44 IST

युद्ध

    आजादी से लेकर अब तक भारत पांच बार युद्ध का सामना कर चुका है.

पाकिस्तान-चीन

    पांच बार युद्ध में भारत की चार बार पाकिस्तान से और एक बार चीन से लड़ाई हो चुकी है.

पहला युद्ध

    भारत का पहला युद्ध आजादी के साल बाद ही पाकिस्तान से हुआ था, जो की 441 दिन चला., साथ ही पाकिस्तान को भारी नुकसान उठाना पड़ा था.

दूसरा युद्ध

    दूसरा युद्ध भारत का चीन के साथ साल 1962 में हुआ था. इस युद्ध में भारत ने चीन को कड़ी टक्कर दी थी. ये युद्ध 32 दिनों तक चला था.

तीसरा युद्ध

    भारत का तीसरा युद्ध पाकिस्तान के साथ साल 1965 में हुआ था. लाल बहादुर शास्त्री के नेतृत्व में सेना दुश्मनों को पछाड़ दिया था.ये युद्ध 50 दिनों तक चला था.

चौथा युद्ध

    भारत का चौथा युद्ध पाकिस्तान के साथ 1971 में लड़ा था. ये युद्ध महज 13 दिनों तक चला और पाकिस्तान की सेना के 93000 सैनिकों को सरेंडर करना पड़ा था.

पांचवां युद्ध

    भारत का पांचवां युद्ध पाकिस्तान के साथ ही हुआ था. ये युद्ध 85 दिनों तक चला था, साथ ही पाकिस्तान को एक बार फिर भारत ने हरा दिया था.

View More Web Stories