जानिए क्या काम करता है उत्तर प्रदेश का सबसे अमीर आदमी


2023/12/23 10:07:11 IST

अमीर व्‍यक्ति

    उत्‍तर प्रदेश का सबसे अमीर व्‍यक्ति कौन है तो शायद ही किसी को जवाब पता हो.

प्रोडक्‍ट

    जिस आदमी की बात कर रहे हैं, उसके प्रोडक्‍ट आज घर-घर में इस्‍तेमाल किए जाते हैं.

सबसे बड़ा ब्रांड

    इतना ही नहीं यह प्रोडक्‍ट अपने सेग्‍मेंट में देश का दूसरा सबसे बड़ा ब्रांड भी बन चुका है.

मुरली धर ज्ञानचंदानी

    मुरली धर ज्ञानचंदानी यूपी के औद्योगिक शहर कानपुर के रहने वाले हैं. हुरून रिच लिस्‍ट के अनुसार, उनकी गिनती यूपी के सबसे अमीर व्‍यक्ति के तौर पर की जाती है.

RSPL

    मुरली धर रोहित सरफैक्‍टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड (RSPL) समूह के मालिक हैं. इस कंपनी की स्‍थापना 22 जून, 1988 को हुई थी.

डिटर्जेंट

    इसका नाम श्री महादेव सोप इंडस्‍ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड था. यह कंपनी कपड़े धोने का साबुन और डिटर्जेंट बनाती है.

साबुन बनाना शुरू

    मुरली धर के पिता दयालदास ज्ञानचंदानी ने इस बिजनेस की शुरुआत की थी और उन्‍होंने ग्लिसरीन का इस्‍तेमाल कर साबुन बनाना शुरू किया था

सबसे अमीर आदमी

    साल 2022 में जारी रिच लिस्‍ट के अनुसार, मुरली धर के पास करीब 12 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति है और वे देश के 149वें सबसे अमीर आदमी हैं.

View More Web Stories