जान लिजिए 10 नई वंदेभारत के सभी रुट
वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन
भारतीय रेलवे आज वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखा दी है
Credit: social mediaरुट
लेकिन क्या आपको पता है कि ट्रेन किन- किन रुट से होकर निकलेगी
Credit: social mediaपटना-लखनऊ-पटना
यह ट्रेन पटना से चलकर यह ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, वाराणसी कैंट स्टेशन, अयोध्या धाम होते हुए लखनऊ पहुंचेगी.
Credit: social media लखनऊ-देहरादून-लखनऊ
यह वंदेभारत देहरादून से चलकर हरिद्वार, मुरादाबाद जं., बरेली जं. स्टेशनों पर रुकते हुए लखनऊ जं. पहुंचेगी.
Credit: social mediaरांची-वाराणसी-रांची
यह ट्रेन मुरी, बोकारो स्टील सिटी, राजबेरा, कोडरमा, गया, सासाराम, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन होते हुए वाराणसी पहुंचेगी.
Credit: social mediaखजुराहो- दिल्ली (निज़ामुद्दीन)
खजुराहो: यह ट्रेन छतरपुर, टिकमगढ़, ललितपुर, झांसी, ग्वालियर, धौलपुर, आगरा, पलवल होते हुए दिल्ली (निज़ामुद्दीन) पहुंचेगी.
Credit: social mediaपटना के-न्यू जलपाईगुड़ी
यह वंदेभारत किशनगंज, कटिहार, नवगछिया, खगड़िया, बेगूसराय, मोकामा और बख्तियारपुर रुकते हुए पटना पहुंचेगी.
Credit: social mediaगोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत
गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत को प्रयागराज तक बढ़ाया जा रहा है, जो गोरखपुर, बस्ती, अयोध्या धाम, लखनऊ, रायबरेली होते हुए गोरखपुर पहुंचेगी.
Credit: social media View More Web Stories