जानें ट्रेन में कितने सोना लेकर जाने की इजाजत है
सोना
पुरुष यात्रियों के लिए 100 ग्राम, अविवाहित महिलाओं के लिए 250 ग्राम और विवाहिता के लिए 500 ग्राम सोने के गहने की मात्रा तय हुई है.
Credit: freepikज्यादा सोना
चुनाव को ध्यान में रखते हुए इससे ज्यादा सोना पहनकर जाने वाले यात्रियों से पूछताछ हो सकती है.
Credit: freepikउचित कार्रवाई
इतनी ही नहीं सुरक्षाबलों को अगर संतोषजनकर जवाब नहीं मिलेगा, तो वो उचित कार्रवाई कर सकते हैं.
Credit: freepikबिल या स्रोत
पूछताछ के दौरान यात्रियों को बिल या स्रोत को लेकर संतोषजनक जवाब देना होगा.
Credit: freepikउद्देश्य
यात्रियों को बताना होगा कि आभूषण कहां से और किस उद्देश्य से लेकर जा रहे हैं.
Credit: freepikपूछताछ
लोकसभा चुनाव के दौरान सिर्फ ट्रेनों में ही नहीं बाकी जगहों पर भी सोने और रुपयों को लेकर पूछता होगी.
Credit: freepikसख्ती
रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इसको रोकने के लिए सरकार सख्ती कर सकती है.
Credit: freepik View More Web Stories