जानें ट्रेन में कितने सोना लेकर जाने की इजाजत है


2024/02/05 12:56:11 IST

सोना

    पुरुष यात्रियों के लिए 100 ग्राम, अविवाहित महिलाओं के लिए 250 ग्राम और विवाहिता के लिए 500 ग्राम सोने के गहने की मात्रा तय हुई है.

Credit: freepik

ज्यादा सोना

    चुनाव को ध्यान में रखते हुए इससे ज्यादा सोना पहनकर जाने वाले यात्रियों से पूछताछ हो सकती है.

Credit: freepik

उचित कार्रवाई

    इतनी ही नहीं सुरक्षाबलों को अगर संतोषजनकर जवाब नहीं मिलेगा, तो वो उचित कार्रवाई कर सकते हैं.

Credit: freepik

बिल या स्रोत

    पूछताछ के दौरान यात्रियों को बिल या स्रोत को लेकर संतोषजनक जवाब देना होगा.

Credit: freepik

उद्देश्य

    यात्रियों को बताना होगा कि आभूषण कहां से और किस उद्देश्य से लेकर जा रहे हैं.

Credit: freepik

पूछताछ

    लोकसभा चुनाव के दौरान सिर्फ ट्रेनों में ही नहीं बाकी जगहों पर भी सोने और रुपयों को लेकर पूछता होगी.

Credit: freepik

सख्ती

    रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इसको रोकने के लिए सरकार सख्ती कर सकती है.

Credit: freepik

View More Web Stories