रमजान में जानिए दुनिया की सबसे बड़ी कुरान कहां है, पन्ना पलटने में लगते हैं दो लोग


2024/03/14 18:48:01 IST

रमजान

    इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार रमजान का नौंवा महीना सबसे पवित्र महीना होता है, रमजान के इन दिनों में हम आपको विश्व की सबसे बड़ी कुरान के बारे में बताएंगे.

Credit: GOOGLE

रवींद्र मंच

    रमजान में जयपुर का रवींद्र मंच गंगा-जमुनी तहजीब का संगम है. हीरक जयंती के मौके पर रंग उत्सव में पवित्र कुरान मजीद प्रदर्शनी के लिए लाई गई है.

Credit: GOOGLE

सबसे बड़ी कुरान

    कुरान मजीद को दुनिया की सबसे बड़ी कुरान शरीफ बताया जा रहा है.

Credit: GOOGLE

कहां बनाई गई ये कुरान शरीफ

    ये राजस्थान के टोंक जिले में साल 2012 में बनना शुरू हुई और दो सालों में जाकर तैयार की गई.

Credit: GOOGLE

कितना है वजन

    ये कुरान शरीफ ढाई क्विंटल की है और साढ़े दस फीट की ये कुरान शरीफ जल्द ही गिनीज वर्ल्ड बुक के रिकॉर्ड में शामिल हो सकती है.

Credit: GOOGLE

दो लोग पलटते हैं पेज

    कुरान मजीद के एक पन्ने को पलटने के लिए 2 से 3 लोगों की जरूरत पड़ती है. इसकी लंबाई 125 इंच और चौड़ाई 90 इंच है. ये 10.5 फीट ऊंची और खोलने पर 17 फीट है.

Credit: GOOGLE

चांदी-सोने का इस्तेमाल

    कुरान मजीद में जिल्द पर चांदी के कोने और गोल्डन प्लेट लगी हुई है. खोलने और बंद करने के लिए पीतल के कब्जों का इस्तेमाल किया गया है. दावा किया गया है कि इसका डिजाइन हाथ से तैयार किया गया है.

Credit: GOOGLE

View More Web Stories