जानिए सेला सुरंग की खासियत जिसका आज पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

जानिए सेला सुरंग की खासियत जिसका आज पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन


JBT Desk
2024/03/09 13:11:38 IST
पीएम मोदी

पीएम मोदी

    पीएम मोदी आज अरुणाचल प्रदेश में सेला सुरंग सहित कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे तो चलिए इस सुरंग की खासियत जानते हैं.

JBT
Credit: Social Media
सेला सुरंग

सेला सुरंग

    सेला सुरंग 13 हजार फुट की ऊंचाई पर बनी है जो तवांग को देश के दूसरे हिस्से से जोड़ती है.

JBT
Credit: Social Media
सुरंग की खासियत

सुरंग की खासियत

    इसमें दो सुरंग बनाई गई है जिसमें पहली सुरंग 1003 मीटर लंबी और दूसरी 1595 मीटर लंबी है.

JBT
Credit: Social Media
सुरक्षा की पूरी व्यवस्था

सुरक्षा की पूरी व्यटवस्था

    सेला सुरंग को सीमा सड़क संगठन ने देशी और आधुनिक तरीके से बनाया है जिसके अंदर सुरक्षा की पूरी व्यवस्था है.

JBT
Credit: Social Media
 रेस्क्यू का इंतजाम

रेस्क्यू का इंतजाम

    अगर इस सुरंग के अंदर कोई घटना होती है तो रेस्क्यू करने के लिए बीच में गेट भी बनाए गए हैं.

JBT
Credit: Social Media
कनेक्टिविटी' सुविधा

कनेक्टिविटी' सुविधा

    सेला सुरंग से चीन की सीमा से लगे तवांग तक हर मौसम में 'कनेक्टिविटी' सुविधा मिलेगी.

JBT
Credit: Social Media
चीन-भारत

चीन-भारत

    यह सुरंग चीन-भारत सीमा पर अग्रिम क्षेत्रों में सैनिकों हथियारों और मशीनरी की शीघ्र तैनाती कर वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना की क्षमताओं को बढ़ाएगी.

JBT
Credit: Social Media
बजट

बजट

    बता दें कि, इस सुरंग को बनाने में 700 करोड़ की लागत लगी जिसमें से रोजाना 4 हजार गाड़ियां गुजर सकेगी.

JBT
Credit: Social Media

View More Web Stories

Read More