जानिए महाराणा प्रताप के वंशज लक्ष्यराज सिंह की सादगी और संघर्ष की दास्तां
महाराणा प्रताप और महाराणा सांगा के वंशज हैं लक्ष्यराज
उदयपुर के लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ राजघराने के 77वें वंशज हैं। इस राजघराने का इतिहास 1500 साल से भी पुराना है।
Credit: Instagramलक्ष्यराज के नाम कई वर्ल्ड रिकॉर्ड
वस्त्र, भोजन, स्टेशनरी आदि का बड़ी संख्या में वितरण और 20 सेकेंड में 4035 पौधे लगाने जैसे कामों से इन्होंने अपने नाम 7 वर्ल्ड रिकॉर्ड किए हैं।
Credit: Instagramवेटर का काम भी किया
लक्ष्यराज ने सिंगापुर के एक कॉलेज से हॉस्पिटेलिटी की पढ़ाई की जिसके बाद उन्होंने कई होटल्स में बतौर वेटर काम किया।
Credit: Instagramशाही परिवार से होकर भी सादगी की मिशाल
लक्ष्यराज सिंह की सादगी आपको उनका दीवाना बना देगी। वे राजवंश के उत्तराधिकारी हैं लेकिन फिर भी हमेशा सादगी से रहते हैं।
Credit: Instagram ओडिशा की राजकुमारी हैं लक्ष्यराज की पत्नी
ओडिशा के बालांगीर की निवृत्त कुमारी ने उदयपुर शाही सिटी पैलेस में 21 जनवरी 2014 को बहू के तौर पर कदम रखा था.
Credit: Instagram View More Web Stories