जानिए दुनिया का सबसे खुश रहने वाला जानवर जो आज भी मौजूद है
स्माइलिंग फेस
दुनिया में कई प्रजाति के जानवर पाए जाते हैं. लेकिन आज हम आपको दुनिया के सबसे स्माइलिंग फेस वाले जानवर के बारे में बताने वाले हैं.
Credit: Google क्वॉका
दुनिया में सबसे खुशहाल जानवर का नाम क्वॉका है. ये पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के दलदली इलाकों और जंगलों में पाया जाता है.
Credit: Googleमुस्कुराहट
इसकी मुस्कुराहट काफी मनमोहक होती है. शरीर में चूहे जैसा दिखने वाला ये जानवर एक बिल्ली के जितना बड़े साइज का होता है.
Credit: Google कैटेगरी
ये मार्सुपियल्स की कैटेगरी में आते हैं, यानी ऐसे जानवर जो कंगारू की तरह अपने पाउच में अपना बच्चा रखते हैं.
Credit: Google चेहरा
इस जानवर का चेहरा हमेशा मुस्कुराता हुआ नजर आता है, इस जानवर को देखकर लगता है कि ये हंस रहा है.
Credit: Googleऑस्ट्रेलिया
क्वॉका नाम का ये क्यूट सा जानवर ऑस्ट्रेलिया आने वाले सैलानियों के बीच काफी लोकप्रिय है.
Credit: Googleमुस्कुराते हुए पोज
अक्सर पर्यटक इसके साथ सेल्फी खिंचवाना बेहद पसंद करते हैं, इतना ही नहीं जब भी कोई सैलानी इनके साथ सेल्फी क्लिक कराता है, तो ये बड़े प्यार से मुस्कुराते हुए पोज देते हैं.
Credit: Google View More Web Stories