जानें बंद, हड़ताल और चक्का जाम में क्या अंतर होता है


2024/02/23 08:07:24 IST

प्रदर्शन

    किसी वर्ग की सरकार से कोई मांग होती है तो वो अलग-अलग तरह के प्रदर्शन कर अपनी बात करते हैं

Credit: Google

अलग तरीका

    लोग कई तरीके से हड़ताल करते हैं सबका अपना -अपना तरीका होता है.

Credit: Google

प्रदर्शन

    कभी ये प्रदर्शन बंद तो कभी हड़ताल या फिर चक्का जाम के रुप में किया जाता है.

Credit: Google

अतंर

    लेकिन क्या आपको पता है कि बंद, हड़ताल और चक्काजाम में क्या अतंर है

Credit: Google

हड़ताल

    जब भी कोई वर्ग काम करना बंद करता है तो उसे हड़ताल कहा जाता है

Credit: Google

हड़ताल

    हड़ताल सिर्फ वो वर्ग करता है जो विरोध प्रदर्शन करता है,

Credit: Google

बंद

    बंद में भी एक वर्ग किसी प्रदर्शन को लेकर अपनी सहमति देता है.

Credit: Google

बंद

    बंद की स्थिति में वो लोग भी शामिल होते हैं, जो वैसे तो विरोध का हिस्सा नहीं होते, लेकिन साथ देने के मकसद से अपनी सहमति जताते हैं.

Credit: Google

चक्का जाम

    चक्का जाम अक्सर सड़कों पर होता है, जब शहर की सड़कों पर काफी लोग इकट्ठा होकर सड़कों को जाम कर देते हैं, इससे हर तरह का मूमेंट रुक जाता है. इसे चक्का जाम कहा जाता है.

Credit: Google

View More Web Stories