जानें क्या सच में Kiss करने से बर्न होती है कैलोरी
किस डे
दुनिया भर में इन दिनों वैलेंटाइन डे वीक मनाया जा रहा है. इसके तहत 13 फरवरी को Kiss Day होता है.
Credit: googleकैलोरी बर्न
ऐसा कहा जाता है कि किस करने से कैलोरी बर्न होती है. किस करने से हार्ट बीट तेज हो जाती है जिसके कारण हार्मोन रिलीज होने लगते हैं.
Credit: googleहार्मोनल चेंजेज
किस करते वक्त हार्मोनल चेंजेज होते हैं उसमें से एक है स्पेक्ट्रेम. इससे इम्युनिटी बढ़ जाती है और लिप्स के लिए यह एक अच्छा वर्कआउट है जिससे कैलोरी बर्न होती है.
Credit: googleएक मिनट में कैलोरी बर्न
आंकड़ों के अनुसार किस करने से हर मिनट पर 1.5 कैलोरी बर्न होती है. प्रति घंटे 120 कैलोरी बर्न कर सकते हैं.
Credit: googleफेस एक्सरसाइज
किस करने पर चेहरे की मांसपेशियां शामिल होती हैं. इससे फेस की एक्सरसाइज होती है.
Credit: googleइम्यूनिटी मजबूत
रिपोर्ट की मानें तो किस करने से इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत होता है.
Credit: googleस्ट्रेस होता है कम
किस करने से कोर्टिसोल का लेवल कम होता है. यह ऑक्सीटोसिन एंजायटी को कम करता है और आप ज्यादा रिलेक्स करते हैं.
Credit: google View More Web Stories