लाल कृष्ण आडवाणी का फिल्मों से प्रेम किसी से छुपा नहीं है. उनके कई किस्से मशहूर हैं.

चुनाव हारकर थियेटर में यह फिल्म देखने गए थे आडवाणी-अटल


Tahir Kamran
2024/02/03 16:49:24 IST
फिर सुबह होगी

फिर सुबह होगी

    एक किस्सा है कि वो चुनाव हारने के बाद भी अटल जी के साथ राज कपूर और माला सिन्हा की फिल्म "फिर सुबह होगी" देखने गए थे.

JBT
Credit: Social Media
उपचनाव में हार

उपचनाव में हार

    इस घटना के बारे में बताते हुए वो कहते हैं कि हम उपचुनाव हार गए थे और अटल जी ने फिल्म देखने के लिए कहा.

JBT
Credit: Social Media
आडवाणी फिल्म

आडवाणी फिल्म

    आडवाणी बताते हैं कि पहले तो मैं हैरान रह गया लेकिन बाद में राजी हो गया लेकिम मैं गया और फिर टिकट खरीदकर फिल्म देखी.

JBT
Credit: Social Media
आमिर खान की लगान

आमिर खान की लगान

    इसके अलावा बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार आमिर खान मशहूर फिल्म "लगान" भी देखी है. यह फिल्म खुद आमिर खान ने उन्हें दिल्ली में प्रीमियर के दौरान दिखाई थी.

JBT
Credit: Social_Media
फिल्मों पर समीक्षा लिखते थे

फिल्मों पर समीक्षा लिखते थे

    इतना ही नहीं आडवाणी फिल्मों पर समीक्षा भी करते थे और वो RSS की पत्रिका ऑर्गेनाइजर में छपती थी. इस पत्रिका में हर हफ्ते आडवाणी की समीक्षा छपती थी.

JBT
Credit: Social_Media
अटल और आडवाणी

अटल और आडवाणी

    कुछ लोग तो यहां तक कहते हैं कि जिस तरह अटल जी का कविताओं को शौक था ठीक उसी तरह आडवाणी को फिल्मों का शौक था.

JBT
Credit: Social Media

View More Web Stories

Read More