UCC के चलते उत्तराखंड छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं लिव इन कपल्स
लिव-इन रिलेशनशिप
लिव-इन रिलेशनशिप रहने के लिए सरकार की तरह से नए कानून बना दिए गए हैं
Credit: freepik शर्तें
लिव-इन रिलेशनशिप के लिए ये हैं कुछ शर्तें
Credit: freepikविवाहित व्यक्ति
एक विवाहित व्यक्ति लिव-इन रिलेशनशिप में नहीं रह सकेगा.
Credit: freepik पंजीकरण
लिव-इन रिलेशनशिप के रजिस्ट्रेशन से पहले पंजीकरण कर्मचारी आवेदक की जांच करेगा.
Credit: freepik पूछताछ
रजिस्ट्रेशन से पहले पंजीकरण कर्मचारी को लिव-इन जोड़ों को बुलाने या पूछताछ करने का अधिकार होगा.
Credit: freepikपंजीकरण प्रक्रिया
लिन-इन पंजीकरण प्रक्रिया 30 दिन में पूरी होगी.
Credit: freepikसूचना
लिन-इन समाप्ति की सूचना देना अनिवार्य होगा.
Credit: freepikपुलिस स्टेशन
लिव-इन में रहने वालों की जानकारी पुलिस स्टेशन को भी दी जाएगी.
Credit: freepikजुर्माना
अगर एक महीने के भीतर लिव-इन पंजीकरण नहीं होता है तो तीन महीने की कारावास और 10,000 रुपये का जुर्माना लग सकता है.
Credit: freepik गलत जानकारी
लिव-इन के बारे में गलत जानकारी देने पर तीन महीने की जेल और 25,000 रुपये का जुर्माना हो सकता है.
Credit: freepik View More Web Stories