निर्मला सीतारमण ने क्यों कहा मेरे पास चुनाव लड़ने लायक पैसे नहीं
लोकसभा इलेक्शन
जैसे ही लोकसभा इलेक्शन की तारीख नजदीक आती जा रही है... वैसे ही चुनाव से जुड़ी जानकारियां भी सामने आ रही हैं.
Credit: Social Mediaनिर्मला सीतारमण
हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया गया ता जिसको उन्होंने स्वीकार नहीं किया. अब इसके पीछे की वजह सामने आई है.
Credit: Social Mediaचुनाव लड़ने का प्रस्ताव
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें आंध्र प्रदेश या तमिलनाडु से चुनाव लड़ने का विकल्प दिया था...
Credit: Social Mediaअस्वीकार किया प्रस्ताव
जिसको यह कहते हुए अस्वीकार कर दिया कि उनके पास लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए आवश्यक 'उस तरह का फंड' नहीं है.
Credit: Social Mediaचुनाव नहीं लड़ने का फैसला
निर्मला सीतारमण ने जानकारी दी कि "एक हफ्ते या दस दिनों तक सोचने के बाद, मैंने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया.
Credit: Social Mediaपैसा नहीं है
उन्होंने कहा कि ''मेरे पास चुनाव लड़ने के लिए उस तरह का पैसा नहीं है. मुझे भी एक समस्या है चाहे वह आंध्र प्रदेश हो या तमिलनाडु, यह भी होने वाला है...
Credit: Social Mediaआप इस समुदाय से हैं
यह उनके द्वारा उपयोग किए जाने वाले विभिन्न अन्य जीतने योग्य मानदंडों का प्रश्न है... क्या आप इस समुदाय से हैं या आप उस धर्म से हैं? क्या आप इस से हैं?
Credit: Social Mediaमैं ऐसा करने में सक्षम नहीं
मैंने कहा नहीं, मुझे नहीं लगता कि मैं ऐसा करने में सक्षम हूं," उन्होंने टाइम्स नाउ समिट में इस बात का जिक्र किया है.
Credit: Social Media View More Web Stories