भारत के इस राज्य में जब 50 करोड़ के लंचबॉक्स की हो गई थी चोरी!


2024/03/03 12:57:06 IST

इतिहास में दर्ज चोरी

    हैदराबाद में कुछ साल पहले एक चोरी का मामला सामने आया था, चोरी भी ऐसी कि सुनने वाला अपने कान पकड़ ले.

Credit: Social Media

इतिहास में जाना पड़ेगा

    कुछ साल पहले पुलिस के पास एक अनोखा मामला आया है, जिसके बारे में जानने के लिए इतिहास के पन्नों को पलटना होगा.

Credit: Social Media

सोने का लंच बॉक्स

    मामला सोने के लंच बॉक्स की चोरी का है. यह बक्सा न केवल सोने से बना है, बल्कि इसमें दुर्लभ हीरे और मोती भी जड़े हुए थे.

Credit: Social Media

चाय का कप

    इस लंचबॉक्स के अलावा, हैदराबाद के आखिरी निज़ाम मीर उस्मान अली खान का नीलम जड़ित सोने का चाय का कप, तश्तरी और चम्मच भी चोरी हो गया है.

Credit: Social Media

50 करोड़ की चोरी

    चोरी गए सामान का वजन तीन किलोग्राम है और इसकी कीमत करीब 50 करोड़ रुपये बताई गई थी.

Credit: Social Media

सीसीटीवी से की छेड़छाड़

    बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने स्थानीय पत्रकारों को बताया कि चोरों ने म्यूजियम के सीसीटीवी कैमरों से छेड़छाड़ की थी ताकि उनकी चोरी रिकॉर्ड न हो सके.

Credit: Social Media

बहुत ही सावधानी से की चोरी

    जिस दीवार के पार ये वस्तुएं थीं, उसे तोड़ने के बजाय कांच के दरवाजे को बड़ी सटीकता से खोला गया ताकि कांच टूटने की आवाज न सुनाई दे.

Credit: Social Media

निज़ाम म्यूजियम

    निज़ाम म्यूजियम को वर्ष 2000 में जनता के लिए खोल दिया गया था. इस म्यूजियम में वर्ष 1967 में मीर उस्मान अली खान द्वारा प्राप्त कुछ मूल्यवान उपहार भी रखे गए.

Credit: Social Media

बेशकीमती हीरे-जवाहरा

    निज़ाम के पास कई बेशकीमती हीरे-जवाहरात थे, जिनमें अंडे के साइज़ का जैकब्स डायमंड भी शामिल था.

Credit: Social Media

View More Web Stories