गुलाम बनकर भारत आया था मलिक अंबर, मुगलों को चटाई थी धूल


2024/03/01 08:50:12 IST

मलिक अंबर

    मलिक अंबर मंगोल साम्राज्य का संस्थापक था. वह चंगेज खां के गुलाम के तौर पर भारत आया था, लेकिन उसने हर जंग में मुगलों को मात दी थी.

Credit: google

मुगलों से नफरत

    मलिक अंबर मगलों से बहुत नफरत करता था. वह कहता था कि जब तक मैं जिंदा हूं, तब तक मैं मगलों के खिलाफ युद्ध करूंगा.

Credit: google

अंबर का जन्म

    अंबर का जन्म 1549 में इथियोपिया में हुआ था. वह भारत आने के दौरान कई बार बेचा गया था. उसका शुरुआत नाम चापू था.

Credit: google

चंगेज खां का गुलाम

    मलिक अंबर ने चंगेज खां के साथ रहते हुए अपनी सैन्य समझ को बहुत बढ़ाया. चंगेज खां की मौत के बाद वह गुलामी से आजाद हो गया.

Credit: google

अंबर की सेना

    मलिक अंबर ने दक्कन में जगह-जगह से आए गुलामों को भर्ती करके अपनी एक बड़ी सेना बना ली थी. अहमदाबाद में सुल्तान की मौत के बाद अंबर ने 1601 में मुर्तजा निजाम शाह को गद्दी पर बैठ दिया था.

Credit: google

बेटी की शादी

    अंबर ने मुर्तजा निजाम शाह से रिश्ते अच्छे करने के लिए अपनी बेटी की शादी उससे कर दी.

Credit: google

जहांगीर-अंबर की सेना का युद्ध

    जहांगीर ने गद्दी संभालने के बाद सबसे पहले दक्कन पर अटैक किया. लेकिन अंबर की सेना के आगे जहांगीर की सेना टिक नहीं पाई. अंबर ने बहुत से युद्ध में मगलों को हराया है.

Credit: google

View More Web Stories