Uniform Civil Code : यूनिफॉर्म सिविल कोड बिल से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातें

Uniform Civil Code : यूनिफॉर्म सिविल कोड बिल से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातें


Shweta Bharti
2024/02/07 12:37:01 IST
400 से ज़्यादा धाराएं

400 से ज़्यादा धाराएं

    अब दो बजे सदन की कर्यवाही दोबारा शुरू होगी और यूसीसी पर सदन में चर्चा शुरू होगी. सरकार पूरी तरह से तैयार है. विशेषज्ञ समिति के सदस्य मनु गौड़ को भी सदन में बुलाया गया है, ताकि सदन को कानून की तकनीकियां-बारिकियां समझने में मदद मिल सके.

JBT
Credit: google
रिलेशनशिप

रिलेशनशिप

    लड़कियों की शादी की उम्र 18 साल से बढ़ाने का प्रावधान है. समान नागरिक संहिता बिल में लिव-इन रिलेशनशिप के लिये रजिस्ट्रेशन को ज़रूरी कर दिया गया है. कानूनी विशेषज्ञों का दावा है कि ऐसे रिश्तों के पंजीकरण से पुरुषों और महिलाओं दोनों को फायदा होगा.

JBT
Credit: google
अधिकार

अधिकार

    इस बिल में लड़कियों भी लड़कों के बराबर अधिकार दिया गया है.

JBT
Credit: अधिकार
 रजिस्ट्रेशन

रजिस्ट्रेशन

    बिल में शादी का रजिस्ट्रेशन जरूरी करने का प्रस्ताव है. बिना रजिस्ट्रेशन के किसी भी तरह की सरकारी सुविधा नहीं मिलेगी.

JBT
Credit: google
गोद लेने की प्रक्रिया

गोद लेने की प्रक्रिया

    बच्चा गोद लेने की प्रक्रिया और आसान करने का प्रस्ताव रखा गया है.

JBT
Credit: google
मुस्लिम समुदाय

मुस्लिम समुदाय

    मुस्लिम समुदाय के भीतर हलाला और इद्दत पर रोक लगाने का प्रस्ताव बिल में रखा गया है.

JBT
Credit: google
बच्चे की कस्टडी

बच्चे की कस्टडी

    पति की मृत्यु पर पत्नी मे दोबारा शादी की, तो मुआवजे में माता-पिता का भी हक़ होने का प्रस्ताव भी बिल में रखा है. पत्नी की मृत्यु होने पर उसके मां-बाप की जिम्मेदारी पति पर होगी, यदि दोनों मं लड़ाई हुई को बच्चे की कस्टडी दादा-दादी को दी जाएगी.

JBT
Credit: google

View More Web Stories

Read More