Uniform Civil Code : यूनिफॉर्म सिविल कोड बिल से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातें
400 से ज़्यादा धाराएं
अब दो बजे सदन की कर्यवाही दोबारा शुरू होगी और यूसीसी पर सदन में चर्चा शुरू होगी. सरकार पूरी तरह से तैयार है. विशेषज्ञ समिति के सदस्य मनु गौड़ को भी सदन में बुलाया गया है, ताकि सदन को कानून की तकनीकियां-बारिकियां समझने में मदद मिल सके.
Credit: googleरिलेशनशिप
लड़कियों की शादी की उम्र 18 साल से बढ़ाने का प्रावधान है. समान नागरिक संहिता बिल में लिव-इन रिलेशनशिप के लिये रजिस्ट्रेशन को ज़रूरी कर दिया गया है. कानूनी विशेषज्ञों का दावा है कि ऐसे रिश्तों के पंजीकरण से पुरुषों और महिलाओं दोनों को फायदा होगा.
Credit: googleअधिकार
इस बिल में लड़कियों भी लड़कों के बराबर अधिकार दिया गया है.
Credit: अधिकार रजिस्ट्रेशन
बिल में शादी का रजिस्ट्रेशन जरूरी करने का प्रस्ताव है. बिना रजिस्ट्रेशन के किसी भी तरह की सरकारी सुविधा नहीं मिलेगी.
Credit: googleगोद लेने की प्रक्रिया
बच्चा गोद लेने की प्रक्रिया और आसान करने का प्रस्ताव रखा गया है.
Credit: googleमुस्लिम समुदाय
मुस्लिम समुदाय के भीतर हलाला और इद्दत पर रोक लगाने का प्रस्ताव बिल में रखा गया है.
Credit: googleबच्चे की कस्टडी
पति की मृत्यु पर पत्नी मे दोबारा शादी की, तो मुआवजे में माता-पिता का भी हक़ होने का प्रस्ताव भी बिल में रखा है. पत्नी की मृत्यु होने पर उसके मां-बाप की जिम्मेदारी पति पर होगी, यदि दोनों मं लड़ाई हुई को बच्चे की कस्टडी दादा-दादी को दी जाएगी.
Credit: google View More Web Stories