miracle plants: मौजूद हैं आज भी दैवीय और चमत्कारिक पौधे, कोई मांगता है खाना, तो किसी से निकलती है रोशनी
चमत्कारी पौधे
हमारी धरती पर कई तरह के चमत्कारी पौधे पाए जाते हैं जिसे देखने के बाद आपके पैरों से जमीन खिसक जायेगी.
रहस्य
इन पौधे के रहस्यों के बारे में आज भी वैज्ञानिक पता नहीं लगा पाए हैं. कई ऐसे पौधे है जो रोते हैं, खाने मांगते है और चलकर एक स्थान से दूसरे स्थान जाते हैं.
प्रजातियां
यह सारी प्रतिक्रियाएं ये पौधे करते हैं पेड़-पौधों की 4 लाख प्रजातियां पाई जाती हैं.
पौधे में निकलता पानी
इस पौधे का नाम केलेमस अंडमानिक्स है. इस पौधे की जड़ से साफ पानी निकलता है जिसे आप पी भी सकते हैं.
पौधे से निकलती है रोशनी
धरती पर कई ऐसे पौधे मौजूद हैं जिसमें से रोशनी निकलती है,साथ ही रात को पानी रंग-बिरंगा नजर आता है .
शर्माते हुए पौधे
आप ने इंसान को शर्माते हुए देखा होगा लेकिन यहां पर पौधे भी शर्माते हैं. यह पौधा मनुष्य के छूने से शर्माता है.
रोते हैं पौधे
भूमध्य सागर के इलाके में यह मेंड्रेक नाम का पौधा है. इस पौधे की बनावट इंसानों से मिलती है जब यह पौधे काटे जाते हैं तो यह रोने लगते हैं.
चलने वाला पौधा
इस धरती पर ऐसे भी पेड़ पाए जाते हैं जो इंसानों की तरह चल सकते हैं. यह पौधे खारे पानी या दलदली क्षेत्र में उगते हैं.
View More Web Stories