धरती से डिस्टेंस बना रहा चांद, क्या होगा असर


2024/08/05 10:52:48 IST

रहस्यों का स्पेस

    हमारा अंतरिक्ष कई रहस्यों से भरा है. उन्हें खोजने के लिए दुनियाभर की स्पेस एजेंसी काम कर रही हैं.

Credit: freepik

दूरी बना रहा चांद

    हमेशा से धरती परिक्रमा करने वाला चांद अब पृथ्वी से दूरी बना रहा है. आइये जानें इस बारे में खास जानकारी

Credit: freepik

धरती से जा रहा दूर

    खगोलविदों का कहना है कि चंद्रमा हर साल धरती से करीब 3.8 सेमी दूर होता जा रहा है.

Credit: freepik

दिन बढ़ रहे हैं

    चांद की बढ़ती दूरी के कारण दिन लंबे होते जा रहा हैं. आने वाले समय में दिन और बड़े हो जाएंगे.

Credit: freepik

जीव जंतु पर असर

    वैज्ञानिकों का मानना है कि इससे जन जीवन पर असर नहीं पड़ेगा. वहीं दिन का आकार बढ़ने में लाखों साल लगेंगे.

Credit: freepik

अब तक कितनी बढ़ी दूरी

    मुताबिक करीब 245 करोड़ साल में जांच की हमसे 62 हजार 531 किमी दूरी बढ़ी है.

Credit: freepik

पहले 16 घंटे का दिन

    खगोलविदों ने अनुमान है कि जब चांद बा तो दिन 16.9 घंटे ही होते थे. अब दूरी बढ़ने के कारण ये 24 घंटे के हो गए हैं.

Credit: freepik

View More Web Stories