हिंदू राजा के साथ ये काम करने पर मुगल शहजादी को मिली थी 20 साल की सजा
औरंगजेब
मुगल शासक औरंगजेब को लेकर इतिहास में बहुत सी कहानियां हैं. औरंगजेब को उसकी कट्टरता के लिए जाना जाता था. उसने अपनी बेटी को ही सजा दी थी.
Credit: googleजेब-अल-निसा
औरंगजेब ने अपनी बेटी जेबुन्निसा को 20 साल तक कैद में रखा था.
Credit: googleसबसे बड़ी औलाद
जेबुन्निसा औरंगजेब और दिलरास बानो की सबसे बड़ी औलाद थीं.
Credit: wikipediaकौन थीं जेबुन्निसा
जेबुन्निसा एक कवित्री भी रही थीं. उन्होंने फारसी कवि मोहम्मद सईद अशरफ से साहित्य का ज्ञान भी लिया था.
Credit: googleहिंदू राजा से प्यार
जेबुन्निसा को महाराजा छत्रसाल से प्यार हो गया था. उन्होंने औरंगजेब को युद्ध में पराजित कर बुंदेलखंड में अपना स्वतंत्र हिंदू रास्य स्थापित किया था.
Credit: googleक्यों दी सजा
औरंगजेब ने जेबुन्निसा को एक हिंदू राजा से प्यार करने की सजा दी थी. लाख समझाने के बाद वह नहीं मानी तो बादशाह ने उसे दिल्ली के सलीमगढ़ किले में नजरबंद कर दिया था.
Credit: googleकृष्ण भक्ति पर लिखी शायरी
जेबुन्निसा ने 20 साल कैद में संदेश देने के लिए कि कैद में मोहब्बत कम नहीं, कृष्ण भक्ति पर अनेक शायरी लिखी. उसकी मौत के बाद उनका संकलन दीवान-ए-मख्फी ने नाम से छपा.
Credit: google View More Web Stories