जीरो टैक्स करना चाहती हैं निर्मला सीतारमण पर.., जानें कहा फंसा पेंच
आपकी चाहत
हर आम आदमी चाहता है कि उसका टैक्स जीरो हो जाए जो दुनिया के कई देशों में है भी.
Credit: Social Mediaहमारे देश में क्या?
हालांकि, हमारे देश में ऐसा सिस्टम नहीं है. इसे लेकर निर्मला सीतारमण ने एक कार्यक्रम में बयान दिया है.
Credit: Social Mediaभोपाल पहुंचीं थी
निर्मला सीतारमण IISER के 11वें दीक्षांत समारोह में भोपाल पहुंची थीं.
Credit: Social Mediaक्या कहा?
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि लोग टैक्स पर सवाल करते हैं, ये बात मुझे बिलकुल पसंद नहीं है.
Credit: Social Mediaजीरो टैक्स
उन्होंने कहा कि मैं चाहती हूं कि टैक्स को जीरो पर लेकर आऊं, लेकिन चुनौतियों के लिए फंड की जरूरत है.
Credit: Social Mediaकमिटमेंट
सीतारमण ने कहा कि हमारे देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुत कमिटमेंट हैं. उसके पैसों की जरूरत रहती है.
Credit: Social Mediaइंतजार नहीं कर सकते
उन्होंने कहा कि हम इंतजार नहीं कर सकते कि दूसरे हमें पैसे दें, इसलिए हम खुद पैसा खर्च कर रहे हैं.
Credit: Social Mediaशिलान्यास
वित्त मंत्री ने IISER परिसर में शैक्षणिक भवन और व्याख्यान कक्ष का शिलान्यास भी किया किया.
Credit: Social Mediaडिग्रियां बांटी
सीतारमण ने 442 रिसर्चर्स को डिग्रियां भी दीं. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी मौजूद थे.
Credit: Social Media View More Web Stories