
नीता अंबानी रखती हैं मुग़लों वाले शौक, पहनी ऐसी अंगूठी!

अंबानी फैमिली
मुकेश अंबानी जितना अपनी दौलत को लेकर चर्चा में रहते हैं, उतनी ही चर्चाओं में उनकी फैमिली भी रहती है.
Credit: Social Media
जामनगर
अंबानी फैमिली की लग्जरी लाइफस्टाइल की झलक बीते 1 से 3 मार्च तक गुजरात के जामनगर में हुए अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग इवेंट में सभी ने देख ली है.
Credit: Social Media
दिग्गज हस्तियों का जमावड़ा
इस समारोह में हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक की दिग्गज हस्तियों का जमावड़ा लगा, लेकिन अंबानी फैमिली पूरी महफिल की शान बने रहे.
Credit: Social Media
मुगलों के जमाने की अंगूठी
इस प्री-वेडिंग के दौरान मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी ने मुगलों के जमाने की शानदार अंगूठी पहन रखी थी.
Credit: Social Media
हस्ताक्षर सेरेमनी
नीता अंबानी ने यह अंगूठी तीसरे दिन हस्ताक्षर सेरेमनी के दौरान पहनी थी.
Credit: Social Media
दुनिया का सबसे बड़ा हीरा
इस Diamond Ring की खास बात ये है कि इसमें जड़ा डायमंड दुनिया के सबसे बड़े हीरों में से एक है.
Credit: Social Media
मिरर ऑफ पैराडाइस
जिसे मिरर ऑफ पैराडाइस कहा जाता है, जो मुगलों की शाही ज्वेलरी में शमिल हुआ करता था.
Credit: Social Media
डायमंड का वजन
इस अंगूठी में जड़े खास हीरे को गोलकोंडा माइंस में खोजा गया था और इस डायमंड का वजन करीब 52.82 कैरट होता है.
Credit: Social Media
54 करोड़ रुपये में नीलाम
साल 2019 में क्रिस्टी ने एक ऑक्शन आयोजन किया था. जिसमें एक हीरा 54 करोड़ रुपये में नीलाम हुआ था.
Credit: Social Media
View More Web Stories
Read More