Nitish Kumar

पहली बार 7 दिनों के लिए सीएम बने थे नीतीश कुमार


Manoj Aarya
2024/01/28 11:55:16 IST
इस्तीफा

इस्तीफा

    बिहार में सियासी उठापटक के बीच आखिरकार नीतीश कुमार ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है.

JBT
नौवीं बार

नौवीं बार

    इसके साथ ही नीतीश कुमार एनडीए सरकार में नौवीं बार मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं.

JBT
महागठबंधन सरकार

महागठबंधन सरकार

    नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार की महागठबंधन सरकार 17 महीनें तक चल सकीं.

JBT
 श्रेय

श्रेय

    नीतीश कुमार को बिहार की बदली हुई तस्वीर का श्रेय दिया जाता है.

JBT
 रिकॉर्ड

रिकॉर्ड

    सबसे अधिक समय तक प्रदेश के मुखिया बनने का रिकॉर्ड उनके नाम रहा है.

JBT
शपथ

शपथ

    3 मार्च 2000 को नीतीश पहली बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.

JBT
सात दिन

सात दिन

    हालांकि, उनकी यह सरकासात दिनोंर सात दिनों तक ही चल पायी.

JBT
बहुमत

बहुमत

    बहुमत का जुगाड़ नहीं होने के कारण उन्हेंने 10 मार्च, 2000 को इस्तीफा दे दिया.

JBT
दूसरी बार

दूसरी बार

    दूसरी बार वे पूरे बहुमत के साथ नवंबर 2005 में एनडीए की मदद से सीएम बने.

JBT

View More Web Stories

Read More