किसने बनवाया था अमृतसर का स्वर्ण मंदिर
सिक्ख धर्म
यह सिक्ख धर्म में सबसे प्रतिष्ठित आध्यात्मिक स्थलों में से एक माना जाता है.
Credit: xमरम्मत के काम
बीते समय में मंदिर मरम्मत के काम को लेकर सुर्खियों में रह चुका है जोकि पर्यावरण के प्रति सचेत रहने का एक प्रयास था.
Credit: xअमृतसर
दुनिया भर से करोड़ो सैलानी इस मंदिर को देखने के लिए अमृतसर पहुंचते हैं.
Credit: xगुरु रामदास
स्वर्ण मंदिर या श्री हरमंदिर साहिब को सिखों के चौथे गुरु रामदास ने बनवाया था.
Credit: xनींव
इसे बनवाने के लिए, गुरु रामदास ने लाहौर के एक सूफ़ी संत मियां मीर से दिसंबर, 1588 में नींव रखवाई थी.
Credit: xगुरु रामदास
गुरु रामदास ने ही अमृतसर शहर की स्थापना भी की थी. बता दें कि अमृतसर शहर का नाम भी उस तालाब के नाम पर रखा गया है जिसे गुरु रामदास ने बनवाया था.
Credit: xमहाराजा रणजीत सिंह
महाराजा रणजीत सिंह ने 1830 में इसे पूरी तरह से संगमरमर और सोने से फिर से बनवाया था.
Credit: x 400 किलोग्राम सोने की पत्ती
महाराजा रणजीत सिंह ने इमारत के ऊपरी आधे हिस्से का निर्माण लगभग 400 किलोग्राम सोने की पत्ती से करवाया था.
Credit: x View More Web Stories