3 मार्च को अंबानी परिवार का प्री-वेडिंग समारोह समाप्त हो गया..तीन दिन तक चले इस प्रोग्राम में दुनिया भर से कई हस्ततियां शामिल होने के सिए जामनगर पहुंची थीं.
Credit: Social Media
'देखा तेनु पहली पहली बार वे'
3 मार्च को अनंत अंबानी के साथ प्री-वेडिंग समारोह के दौरान बैकग्राउंड में 'देखा तेनु पहली पहली बार वे' गाना बजते ही राधिका मर्चेंट ने एंट्री ली.
Credit: Social Media
सपनों की रानी
इस दौरान अनंत राधिका को देखते रह गए, वो लगातार मुस्कुराते हुए अपने सपनों की रानी को देखते हुए नजर आ रहे हैं.
Credit: Social Media
मुकेश और नीता अंबानी
मुकेश और नीता अंबानी के रूप में अनंत के लिए यह एक खास पल था, वहां पर मौजूद सभी मेहमानों ने राधिका का जोरदार स्वागत किया.
Credit: Social Media
मंच पर उनका स्वागत
जैसे ही राधिका गलियारे से नीचे चली गई, अनंत ने उसका हाथ पकड़ लिया और मंच पर उनका स्वागत किया.
Credit: Social Media
राधिका और अनंत की शादी
राधिका और अनंत दोनों अपने समारोह के लिए पारंपरिक परिधानों में दिखे, जो जामनगर में तीन दिनों में आयोजित पांच कार्यक्रमों का हिस्सा था.
Credit: Social Media
1 मार्च को शुरू हुआ
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से पहले का उत्सव 1 मार्च को शुरू हुआ और आज 3 मार्च तो समाप्त हुआ.
Credit: Social Media
मशहूर हस्तियां
इसमें मशहूर हस्तियों, खिलाड़ियों और उद्योगपतियों ने भाग लिया था, बिल गेट्स और मार्क जुकरबर्ग समेत वैश्विक हस्तियां भी वहां थीं.
Credit: Social Media
पॉप आइकन रिहाना
पॉप आइकन रिहाना ने जोड़े के लिए एक भव्य प्रदर्शन भी प्रस्तुत किया.