राजीव गांधी को मारने वाले ने राजीव गांधी अस्पताल में ली आखिरी सांस
संथन का निधन
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के मामले में बरी किए गए दोषी संथन का बुधवार (28 फरवरी) को निधन हो गया.
Credit: Social Mediaराजीव गांधी की हत्या
वह राजीव गांधी की हत्या में रिहा किए गए छह दोषियों में से एक था जिन्हें पहले आजीवान कारावास की सजा सुनाई गई थी.
Credit: Social Mediaलेटर लिखा
2022 में रिहाई के आदेश के बाद उसने घर वापसी की अपील करते हुए एक लेटर भी लिखा था.
Credit: Social Mediaतमिलों से आवाज उठाने की अपील
इस पत्र में उसने कहा था कि वह धूप तक नहीं देख सकता. पत्र के जरिए उसने दुनिया भर के तमिलों से आवाज उठाने की अपील की थी ताकि वह अपने देश लौट सके.
Credit: Social Media'राजीव गांधी'
राजीव गांधी की हत्या में अपनी जिंदगी तबाह की, और अंत हुआ भी तो चेन्नई के 'राजीव गांधी' जनरल अस्पताल में.
Credit: Social Mediaअस्पताल ने दी जानकारी
इस बात की जानकारी, अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि सुबह 7:50 बजे संथन ने दम तोड़ा.
Credit: Social Media27 जनवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया
वह लिवर फेलियर के साथ क्रिप्टोजेनिक सिरोसिस से पीड़ित था. सूत्रों के मुताबिक, उसे 27 जनवरी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
Credit: Social Media View More Web Stories