राम प्रभाव हैं, राम नेति भी हैं, पीएम मोदी ने किया रामलला का व्याख्यान  


2024/01/23 09:12:14 IST

राम मंदिर

    पीएम मोदी के राम मंदिर में प्रवेश करते ही, शहनाई, शंख, ढोलक की ध्वनि गुंजने लगी.

पीएम मोदी

    पीएम मोदी सुनहरे वस्त्र पहने हाथों में रामलला के लिए मुकुट लिए गर्भगृह में पहुंचे.

    पीएम ने रामलला व उनके भाइयों का प्रथम दर्शन पूजन किया. जिसके बाद अक्षत छिड़कर रामलला की प्रतिमा का नया नाम "बालक राम" रखा गया.

संबोधन

    रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद 35 मिनट तक पीएम ने देशवासियों का संबोधन किया.

प्रभु श्रीराम

    पीएम ने कहा,रामलला अब टेंट में नहीं रहेंगे, अपने महल में रहेंगे, यह माहौल, यह ऊर्जा, यह पल. प्रभु श्रीराम का आशीर्वाद है, 22 जनवरी, 2024 का सूरज एक अद्भुत आभा लेकर आया है.

प्रतीक

    उन्होंने कहा, यह नए युग की शुरुआत का प्रतीक है,राममंदिर भारत के उत्कर्ष-उदय का साक्षी बनेगा.

प्रभु राम

    पीएम ने बताया, राम भारत का विचार हैं, राम भारत का विधान हैं, राम भारत की चेतना हैं,राम भारत का चिंतन हैं.

भगवान राम

    राम भारत की प्रतिष्ठा हैं, राम भारत का प्रताप हैं.राम प्रवाह हैं, राम प्रभाव हैं. नेति भी हैं,राम नीति भी हैं, राम नित्यता भी हैं.राम निरंतरता भी हैं, राम विभु हैं, विशद हैं,राम व्यापक हैं, विश्व हैं, विश्वात्मा हैं.

View More Web Stories