अपने दरबार में पेटीकोट पहनकर आता था रंगीला मुगल बादशाह


2023/07/10 16:37:48 IST

असली नाम

    मुगल शासक रंगीला बादशाह का असली नाम मुहम्मद शाह था

गद्दी पर कब बैठा

    आपको बता दें मुगल बादशाह रंगीला दिल्ली की गद्दी पर 10 जुलाई 1246 में बैठा था

दिल्ली पर हुकूमत

    बता दें ओरंगजेब की मृत्यु के कुछ वर्षों बाद मुहम्मद शाह रंगीला बादशाह ने दिल्ली की हुकूमत संभाली थी

क्यों पड़ा रंगीला नाम?

    मुहम्मद बादशाह काफी रंगीन मिज़ाज़ का था, जिसका पूरा समय भोग व विलास में बीत जाता था

बादशाह की पसंद

    रंगीला बादशाह बाकी शासकों से काफी अलग स्वभाव का था, उसे तलवारबाज़ी युद्ध जैसी चीज़ों से कोई लेना देना नहीं था, उसको महिलाओं के कपड़े और नृत्य करना पसंद था.

दरबार में पहने औरतों के कपड़े

    आपको जानकर हैरानी होगी कि उसे महिलाओं के कपडे इतने पसंद थे की वह कई बार तो दरबार में ही उन्हें पहनकर चला जाता था.

बादशाह का बना मज़ाक

    रंगीला बादशाह की इन सब हरकतों से उसका काफी मज़ाक बनाया जाता था, जो आज भी इतिहास में में जाना जाता है

ऐसे बीतता था दिन

    रंगीला बादशाह की सुबह मुर्गों की लड़ाई और घुड़दौड़ में और शाम को शराब पीकर गुजरती थी. इसके अलावा वह दिनभर में इश्कबाज़ी नृत्य जैसी चीज़ों में गुजर जाता था.

View More Web Stories