Sandeshkhali Case: ये है शाहजहां के गुनाहों का कच्चा चिट्ठा
गैंगरेप का आरोप
शाहजहां शेख पर आरोह है कि संदेशखाली में उसने महिलाओं के साथ गैंगरेप किया है. राशन घोटाले में भी उसका नाम सामने आया है.
Credit: google ईडी पर हमला
ईडी जब जांच के लिए गई तो शाहजहां ने ईडी की टीम पर हमला करवाया.
Credit: googleजमीनें हड़पीं
शाहजहां शेख ने उसने गरीबों की जमीनें हड़पीं.
Credit: googleमछली फर्म पर कब्जा
टीएमसी नेता का नॉर्थ 24 परगना जिले में कई मछली फार्म पर उसका कब्जा है. साथ ही शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का मालिकाना हक उसके पास है.
Credit: googleरॉबिनहुड इमेज
शाहजहां को संदेशखाली का भाई नाम से बुलाते हैं. उसकी रॉबिनहुड इमेज बनी हुई है.
Credit: googleकितनी है संपत्ति
शाहजहां अपनी सालाना इनकम 20 लाख रुपये बताया है. उसके पास 17 कार, 43 बीघा जमीन और 2 करोड़ रुपये से अधिक हैं.
Credit: googleराजनीतिक जीवन
शाहजहां अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत में टीएमसी राष्ट्रीय महासचिव मुकुल रॉय और उत्तर 24 परगना टीएमसी जिला अध्यक्ष ज्योतिप्रियो मलिक का करीबी रहा.
Credit: google View More Web Stories