18 साल की उम्र में हुईं विधवा और फिर बनी देश की पहली महिला इंजीनियर
इंजीनियर
एक इंजीनियर कई तरीके के उत्पादों और विकास, निरीक्षण और रखरखाव का पूरा ध्यान रखता है.
Credit: freepikभारत की रचना
वहीं देश के पहले मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया ने आधुनिक भारत की रचना की और देश को एक नया रूप दिया
Credit: freepikमहिला
इस दौरान भारत कि महिलाओं की भी अहम भूमिका रही.
Credit: freepik पहली महिला इंजिनियर
लेकिन क्या आपको पता है कि भारत कि पहली महिला इंजिनियर कौन थी.
Credit: googleअय्यलसोमायाजुला ललिता
भारत की पहली महिला इंजीनियर ए. ललिता हैं। उनका पूरा नाम अय्यलसोमायाजुला ललिता था
Credit: googleइलेक्ट्रिकल इंजीनियर
वह एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर थीं। उस दौर में औरतों को पढ़ने लिखने की आजादी कम ही थी
Credit: googleप्रेरणादायक
इन सभी सामाजिक मानदंडों के बीच ए. ललिता का स्कूल जाना, पढ़ाई करना और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में भविष्य बनाना हम सभी के लिए प्रेरणादायक है.
Credit: google View More Web Stories