देश का सबसे स्मार्ट गांव, मिलेगी शहरों वाली हर सुविधा
देश का सबसे स्मार्ट गांव
भारत में एक से एक खूबसूरत गांवों के बारे में आपने सुना होगा, लेकिन आज हम आपको देश के सबसे स्मार्ट गांव के बारे में बता रहे हैं.
मेट्रो शहरों की तरह तमाम सुविधाएं
ऐसा गांव जहां दिल्ली-मुंबई जैसे मेट्रो शहरों की तरह तमाम सुविधाएं हैं.
ओड़नथुरई गांव
हम बात कर रहे हैं तमिलनाडु के ओड़नथुरई गांव की, जो देश के लिए मॉडल हैं.
झोपड़पट्टी में रहता था पूरा गांव
कभी पूरा गांव झोपड़पट्टी में रहता था लेकिन आज सारे मकान पक्के हैं. हर घर पर सोलर पैनल, हर साल 11 लाख की बिजली सरकार को बेचते हैं.
पानी की पाइप लाइन
गांव में 13 किलोमीटर लंबी पानी की पाइप लाइन बिछाई गई हैं.
स्कूल-कॉलेज
पहले गांव में स्कूल नहीं था, लेकिन अब यहां स्कूल-कॉलेज सब मौजूद हैं.
बिजली बनाकर सरकार को बेचना
तमिलनाडु के ओदंथुरई गांव में वह सब सुविधाएं हैं जो शहरों में मिलती हैं, यहां के लोग इतनी बिजली बनाते हैं कि सरकार को बेचते हैं.
View More Web Stories