इस शहर के गुलाब की मांग देश-विदेश तक, वेलेंटाइन डे पर भेजे गए 29 मिलियन गुलाब
गुलाब
भारत देश में गुलाब की अधिक खेती कर्नाटक में की जाती है.
Credit: सोशल मीडिया कर्नाटक
इसलिए कर्नाटक से देश-विदेश तक गुलाब भेजे जाते हैं.
Credit: सोशल मीडिया वेलेंटाइन डे
वेलेंटाइन डे पर अगर किसी चीज की सबसे अधिक डिमांड होती है, तो वह गुलाब का फूल है.
Credit: सोशल मीडिया बेंगलुरु एयरपोर्ट
जबकि इस साल वेलेंटाइन डे पर बेंगलुरु एयरपोर्ट से 3 करोड़ गुलाब अन्य जगहों पर भेजे गए हैं.
Credit: सोशल मीडिया एयरपोर्ट कंपनी
दरअसल इस बात की पुष्टि बेंगलुरु एयरपोर्ट चलाने वाली कंपनी ने की है.
Credit: सोशल मीडिया 29 मिलियन गुलाब
उनका कहना है कि, वेलेंटाइन डे पर वहां से 29 मिलियन गुलाब शिप किए गए हैं.
Credit: सोशल मीडिया देश-विदेश
जिसका कुल वजन 1,222,860 किलो बताया जा रहा है, जबकि पिछले साल इसी एयरपोर्ट से 15.4 मिलियन गुलाब देश-विदेश भेजे गए थे.
Credit: सोशल मीडिया 108 फीसदी गुलाब
वहीं इस पिछले के मुकाबले 108 फीसदी ज्यादा गुलाब इस साल भेजे गए हैं.
Credit: सोशल मीडिया 90 लाख गुलाब
तीन करोड़ गुलाब में दो करोड़ गुलाब भारतीय शहरों में भेजे गए हैं, साथ ही 90 लाख गुलाब विदेशों में भेजे गए हैं.
Credit: सोशल मीडिया View More Web Stories