मुंगलों की इन महंगी शादियों में चली थी 8 दिन तक दावत
इस दिन हुई थी शादी
दारा शिकोह की शादी नादिया बानी बेगम से 11 फरवरी , 1633 में हुई थी, इस शादी में दुल्हन के लहंगे की कीमत केवल 8 लाख की थी.
कहां हुआ था आयोजन
इस भव्य शादी का आयोजन आगरा में किया गया था, जिसमें आम से लेकर खास लोग सभी शामिल थे.
नादिया और दारा का प्रेम
नादिया बानों और दारा शिकोह एक दूसरे से काफी गहरा प्रेम करते थे, दारा शिकोह शाहजहां का सबसे छोटा बेटा था.
8 दिनों तक चला था यह जश्न
इस मुगल शादी की खास बात यह थी की यह करीब 8 दिनों तक चला था, शादी में पकवान से लेकर लिबात तक सभी कुछ शाही अंदाज़ से आयोजित किया गया
जहां आरा के भाई की शादी
शाहजहां की बेटी जहांआरा ने भी अपने भाई की इस शादी में किसी तरह से कमी नहीं छोड़ी थी, वह महारानी मुमताज महल की सबसे बड़ी बेटी थी
जहांआरा की यह थी ताकत
जहांआरा की गिनती मुगल साम्रज्य में सबसे ताकतवर लोगों में की जाती थी, उन्होंने इस कमाल की शादी का सारा आयोजन की व्यवस्था संभाली थी
इतिहास में दर्ज है यह शादी
आपको बता दें यह शादी इतिहास की सबसे महंगी और भव्य शादियों में से एक थी, जिसको सबसे पहले गिना जाता है, जब भी मुगल शादी का जिक्र आता है तो दारा शिकोह की इस शादी को हर कोई याद करता है
View More Web Stories